News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को कहा कि सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की के फिट नहीं होने पर शुक्रवार से शुरू हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में मार्कस हैरिस खेलेंगे। पुकोवस्की को सिडनी टेस्ट के दौरान डाइव लगाकर गेंद रोकते हुए चोट लगी जो उनका पहला टेस्ट भी था। लैंगर ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'विल के कंधे में पहले से सूजन थी। वह उस दिन के खेल के बाद स्कैन कराने ही वाला था। देखते हैं कि क्या होता है। वह नहीं खेल सका तो मार्कस हैरिस पारी की शुरुआत करेगा।' उन्होंने हालांकि पुकोवस्की के फिट होने की उम्मीद जताते हुए कहा, 'वह युवा है और पहला टेस्ट ही खेला है।मानसिक रूप से थका हुआ होगा। आज उसकी स्थिति पर हम नजर रखेंगे। उम्मीद है कि वह फिट हो जाएगा और खेलेगा।' आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए भी सबसे बड़ी समस्या चोटिल खिलाड़ी हैं। टीम के कई अहम खिलाड़ी चोट के कारण आखिरी टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। जिसमें सिडनी टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा रहे रविन्द्र जडेजा, और हनुमा विहारी का नाम भी शामिल है। इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारत की गेंदबाजी का दारोमदार युवा गेंदबाजों के कंधे पर रहेगा। बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है।