News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दुबई। भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य दौर में जगह बनाने से चूक गई। दुबई में हुए क्वालीफायर के फाइनल राउंड में उन्हें सर्बिया की युवा खिलाड़ी ओल्गा डेनिलोविक ने 2-6, 6-3, 1-6 से हराया। छठी बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के लिए चुनौती पेश कर रही 28 वर्षीय अंकिता ने दूसरे दौर में यूक्रेन की कैटरीन जावातस्का को दो घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2,2-6,6-3 से हराया था। रैना अगर तीसरे दौर का मुकाबला जीत जाती तो वह किसी ग्रैंड स्लैम के एकल के मुख्य दौर में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी होंती। अब तक निरूपमा वैद्यनाथन और सानिया मिर्जा ही ऐसा कर पाई हैं। निरूपमा ने 1998 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई थी जबकि सानिया ने 2012 में एकल वर्ग में हिस्सा लेना बंद कर दिया था।