News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शेयर किया शोले फिल्म का यह डायलाॅग नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में कई तरह के विवाद हुए। सिडनी टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पांचवें दिन फील्डिंग के दौरान बल्लेबाजी क्रीज (बैटिंग गार्ड) से छेड़छाड़ कर रहे थे। यह पूरा मामला स्टंप में लगे कैमरे में कैद हो गया। विवाद बढ़ता देखे साइमन वाॅ ने स्मिथ का बचाव किया जिस पर तंज कसते हुए वसीम जाफर ने शोले फिल्म का डायलाॅग ट्वीटर पर शेयर किया। साइमन वाॅ ने स्टीव स्मिथ का बचाव करते हुए लिखा था, 'मैंने फुटेज को देखा है, मुझे बिलकुल नहीं लग रहा है कि स्टीव स्मिथ कोई गलत काम कर रहे हैं। वह एक ईमानदार खिलाड़ी हैं।' इस पर वसीम जाफर ने मजे लेते हुए शोले फिल्म का डायलाॅग ट्वीट किया। जाफर ने अमिताभ बच्चन की तस्वीर वाली के फोटो शेयर की जिस पर लिखा था, 'अब क्या बताऊं मौसी, लड़का हीरा है हीरा' हालांकि ऋषभ पंत ने इस मैच में शानदार पारी खेली थी। स्टीव स्मिथ ने 'न्यूज क्रॉप' को इस मामले पर सफाई देते हुए कहा था कि मैं काफी हैरान और निराश हूं। स्मिथ ने कहा कि वह वहां से कुछ चीजों को समझने और अभ्यास के लिए ऐसा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं अकसर मैचों में ऐसा करता हूं ताकि यह समझ सकूं कि हम कहां गेंदबाजी कर रहे और बल्लेबाज उसका सामना कैसे कर रहे है। मुझे वहां निशान बनाने की आदत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया टेस्ट मैच ड्राॅ रहा था। जब तक ॠषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक यह लगा रहा था कि भारत मैच जीत सकता है। चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बरबार है। टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ब्रिसबेन में 15 जनवरी से खेला जाना है।