News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बैंकॉक। भारत की चोटी की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और एचएस प्रणय के कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के कुछ घंटों बाद ही उनका अगला परीक्षण नेगेटिव आ गया जिससे इन दोनों का थाईलैंड ओपन में खेलने का रास्ता भी साफ हो गया। इससे पहले दिन में साइना को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था, जबकि प्रणय का मामला अधर में लटक गया था। विश्व बैडमिंटन महासंघ और भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की। बाइ ने कहा, ‘साइना नेहवाल और एचएस प्रणय का कोविड-19 के लिये किया गया चौथे दौर का परीक्षण नेगेटिव आया है और दोनों शटलर को थाईलैंड ओपन में भाग लेने की स्वीकृति मिल गयी है।'