News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। अनुभवी भारतीय निशानेबाज तेजस्विनी सावंत सोमवार को डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन 'टी 1' ट्रायल में पंजाब की अंजुम मौदगिल को पछाड़ते हुए विजेता बनीं। ओलम्पिक कोटा हासिल करने वाली दो निशानेबाजों के मुकाबले में पूर्व विश्व चैम्पियन महाराष्ट्र की तेजस्विनी ने क्वालीफाइंग में 1171 अंक हासिल करने के बाद फाइनल में 458.7 अंक हासिल किए। क्वालीफाइंग में 1167 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं अंजुम फाइनल में 457.8 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। क्वालीफाइंग में आठवें स्थान पर रहने वाली हरियाणा की निश्चल फाइनल में अनुभवी लज्जा गोस्वामी को पछाड़ते हुए तीसरे स्थान पर रही।