News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जम्मू। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पहले ही मुकाबले में रविवार को जम्मू-कश्मीर की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। उसे मेजबान कर्नाटक के हाथों 44 रन की हार मिली। मैच के दौरान टीम की खराब बल्लेबाजी हार का कारण बनी। जम्मू-कश्मीर की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य मिला। टीम के लिए कप्तान परवेज रसूल और आकिब नबी ने दो-दो जबकि आबिद मुश्ताक ने एक विकेट लिया। राम दयाल और उमर नजीर सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने नौ की औसात से रन लुटाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू-कश्मीर टीम को पहला झटका कामरान इकबाल के रूप में मैच के 3.5 ओवर में लगा। इसके बाद नियमित अंतराल पर टीम के विकेट गिरते रहे। मेजबान टीम के गेंदबाजों ने जम्मू-कश्मीर की टीम को बड़ी साझेदारी नहीं करने दी। टीम के लिए अब्दुल समद ने सर्वाधिक 27 गेंदो में 30 रन की पारी खेली। उन्होंने दो छक्के और एक चौका जड़ा। 18.4 ओवर में ही जम्मू-कश्मीर की टीम 107 रन पर ऑलआउट हो गई। उसे 44 रन से हार मिली। कर्नाटक के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट लिए। जम्मू-कश्मीर का दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को कर्नाटक में त्रिपुरा के साथ होगा।