News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता आठ दिन तक भ्रमण करेगी मशाल यात्रा आगरा। आगरा में राष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत लड़ामदा, ग्राम पंचायत सहारा, ग्राम पंचायत बिचपुरी और ग्राम पंचायत पथौली के लगभग 10 हजार मकान झालरों से सजाए जाएंगे। इन ग्राम पंचायतों में रहने वाले लोगों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोजन स्थल पर अलाव जलाने की आयोजन समिति ने भी व्यवस्था की है। प्रतियोगिता को लेकर स्थानीय लोगों के अलावा आगरा-जयपुर हाइवे के बीच पथौली से लेकर मिढाकुर तक पड़ने वाले लगभग चार किलोमीटर का क्षेत्र भी दूधिया रोशनी से जगमग किया जाएगा। आयोजन सचिव एमडी खान ने बताया कि 20 जनवरी को शहीद स्मारक से मशाल यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा 28 जनवरी तक आगरा जनपद का भ्रमण करेगी। साथ ही गांवों में मशाल यात्रा के साथ रथ यात्रा भी शामिल होगी। खान का दावा है कि आगरा के खेल इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब आठ दिन तक लगातार मशाल यात्रा निकलेगी। लड़ामदा के कृपाल प्रधान ने बताया कि ग्राम प्रधानों में मिलकर फैसला लिया है कि लोगों के घरों के बाहर पांच दिन तक रोशनी करनी है। इस कड़ी में 25 जनवरी से तमाम गांवों के मकानों में रोशनी दिखना शुरू हो जाएगी। बिचपुरी के प्रधान प्रदीप चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर आसपास के हजारों लोगों में उत्साह दिख रहा है। खास बात यह है कि इस पूरे क्षेत्र में लोग पूरी तरह से प्रतियोगिता को उत्सव को रूप में मनाने के लिए उत्सुक हैं।