News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मार्क वॉ ने ऐसे लगाई क्लास नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को जमकर लताड़ा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे मैच में वॉर्नर महज पांच रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर स्लिप में चेतेश्वर पुजारा को कैच थमाकर आउट हो गए थे। तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है, जिसमें पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 166 रन बनाए। वॉर्नर जिस तरह से आउट हुए, उससे मार्क वॉ काफी खफा नजर आए। वॉ ने फॉक्स क्रिकेट पर कहा, 'यह बहुत ही खराब शॉट था। टेस्ट क्रिकेट मैच में पहले 20 मिनट में आप ऐसा शॉट नहीं खेलना चाहोगे। आप हवा में ड्राइव कर रहे हो, यह गेंद ड्राइव करने के लिए नहीं थी, वाइड भी थी। आप इसमें अपना हाथ अड़ा रहे हो। शायद वह तेजी से रन बनाना चाहते थे।' ऑस्ट्रेलिया के एक और पूर्व क्रिकेटर माइक हस्सी भी वॉर्नर की बॉडी लैंग्वेज से परेशानी में दिखे। उन्होंने कहा जिस तरह से वॉर्नर आउट हुए, वह सही नहीं लगा। उन्होंने कहा, 'वॉर्नर को हम इस तरह देखने के आदी नहीं हैं। यह अच्छा संकेत नहीं है।' वॉर्नर भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। ग्रोइन इंजरी के चलते वह टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच में नहीं खेल सके थे। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने 6 रन पर वॉर्नर के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया। हालांकि विल पुकोवस्की और मार्नस लाबूशेन ने इसके बाद पारी को संभाला और स्कोर 106 रनों तक पहुंचाया। इन दोनों के बीच की शतकीय साझेदारी को नवदीप सैनी ने तोड़ा, पुकोवस्की ने 62 रनों की पारी खेली। इसके बाद लाबूशेन ने भी पचासा ठोका और 67 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।