News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की भविष्यवाणी नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाना है। बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें अभी तक एक-एक मैच जीतने में सफल रही हैं। जो भी टीम सिडनी टेस्ट मैच जीतने में कामयाब होगी वह सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगी। भारतीय क्रिकेट टीम जहां इस समय चोट से परेशान है वहीं कुछ खिलाड़ियों ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन भी किया है। टीम के आलराउंडर रविन्द्र जडेजा उनमें से एक हैं। जडेजा को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टाॅम मूडी ने भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि जडेजा को अगर बल्लेबाजी में ऊपर भेजा जाए तो वह एक परफेक्ट बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए टाॅम मूडी ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि रविन्द्र जडेजा एक बेहतरीन टेस्ट ऑलराउंडर हैं जो टीम को हर कंडीशन्स में मदद कर सकते हैं। उन्होंने 50 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 33 भारत में और 17 विदेशों में, मुझे लगता है अब वह एक गेंदबाज और टाॅप ऑर्डर बैट्समैन की भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही उनके होने से भारतीय टीम में संतुलन भी स्थापित रहेगा।' उन्होंने कहा, 'वह एक ऐसे स्पिन गेंदबाज हैं जो कंडीशन्स पर बहुत निर्भर नहीं रहता है। वह भारतीय टीम के लिए इस सीरीज में बहुत उपयोगी साबित हो सकते है।' 32 वर्षीय जडेजा ने 50 टेस्ट मैचों में 1926 रन बनाए हैं। जबकि उन्होंने 216 विकेट भी लिए हैं। जडेजा एक शानदार फील्डर भी हैं। कई मौकों पर उन्होंने टीम को महत्वपूर्ण विकेट रनआउट और मुश्किल कैच पकड़ कर भी दिलाए हैं। वह तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। मौजूदा सीरीज में उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है।