News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय शटलर ने कहा, हम चार हफ्ते कैसे खुद को फिट रखेंगे 12 से 24 जनवरी तक थाईलैंड में दो लगातार टूर्नामेंट में खेलना हैं शटलरों को बैंकाक। भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने थाईलैंड में होने वाले आगामी टूर्नामेंटों से पहले कई प्रतिबंधों के साथ प्रशिक्षकों (ट्रेनर) और फिजियो से मिलने की अनुमति नहीं देने पर विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की आलोचना करते हुए इन मुद्दों का जल्द से जल्द हल निकालने का आग्रह किया है। लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता ने बीडब्ल्यूएफ द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत लगाए गए प्रतिबंधों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा, ‘जांच में सभी के निगेटिव आने के बाद भी फिजियो और प्रशिक्षक हमसे नहीं मिल सकते? हम चार सप्ताह तक खुद को फिट कैसे रखेंगे। हम बेहतर स्थिति में टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं। कृपया इसका हल निकालें।’ टोक्यो ओलम्पिक का टिकट हासिल करने के लिए साइना के पास मार्च तक का समय है। ऐसे में वह इसको लेकर चिंतित हैं कि उचित प्रशिक्षण की कमी से उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। भारत का पूरा दल दो सुपर 1000 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए थाईलैंड की राजधानी में है। अभ्यास के लिए मिल रहा एक घंटे का समय उन्होंने कहा, ‘पूरी टीम को अभ्यास के लिए सिर्फ एक घंटे का समय मिल रहा है। एक ही समय पर जिम करना है। ओलंपिक क्वालिफिकेशन के लिए मार्च तक का समय है ऐसे में फिटनेस के लिए यह अच्छा नहीं है। हमें वार्मअप/ और स्ट्रेचिंग के लिए समय नहीं दिया जा रहा है। हम यहां दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच मुकाबले की बात कर रहे हैं।’ साइना नेहवाल ने कहा कि 'हमने फिजियो और ट्रेनर को यहां लाने के लिए काफी खर्च किया है। अगर वे हमारी मदद नहीं कर सकते तो यह बात हमें पहले क्यों नहीं बताई गई थी?'