News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। ओलम्पिक की तैयारियों में लगे पहलवान बजरंग पूनिया का अमेरिका में प्रैक्टिस के समय को एक महीने बढ़ाने को मंजूरी मिल गई है और अब उनका प्रैक्टिस शिविर फरवरी के पहले सप्ताह तक चलेगा। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पूनिया ने पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में टोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई कर रखा है। वह मिशीगन के क्लिफ कीन कुश्ती क्लब में चार दिसंबर से प्रैक्टिस कर रहे हैं। साइ ने कहा कि एक महीने के अतिरिक्त प्रैक्टिस का खर्चा 11.65 लाख रुपये आएगा और साइ इसका वहन करेगा। साइ ने कहा कि यह फैसला पिछले सप्ताह मिशन ओलंपिक विभाग की बैठक में किया गया। पूनिया ने कहा कि यहां हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिम है और सबसे अच्छी बात यह है कि मुझे प्रैक्टिस के लिए बेहतर साथी मिल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यहां प्रैक्टिस कर रहे कॉलेज के लड़के भी अच्छे हैं। मुझे अपने स्तर में बढ़ोतरी के लिए यहां हर तरह की सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि यहां प्रैक्टिस के लिए जो साथी मिल रहे हैं उनका स्तर बहुत अच्छा है। भारत में मैं अमूमन 74 किग्रा और 79 किग्रा वर्ग के पहलवानों के साथ प्रैक्टिस करता हूं लेकिन यहां मुझे अपने भार वर्ग के पहलवान ही मिल रहे हैं।