News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हम अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर वापसी को बेताबः मनप्रीत सिंह नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल का मानना है कि अर्जेंटीना दौरे पर अच्छे प्रदर्शन से टोक्यो ओलम्पिक से पहले उनकी टीम का आत्मविश्वास काफी बढेगा। रानी ने हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में कहा, 'अर्जेंटीना के खिलाफ अपनी क्षमता के अनुरूप खेलने पर ओलम्पिक से पहले हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा। हम इस बार पदक जीतने का लक्ष्य लेकर ही जा रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि हम टोक्यो में इतिहास रचकर अपने देश को गौरवान्वित कर सकेंगे। हम इस साल हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।' रानी ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी से हम काफी खुश हैं। 2020 काफी कठिन साल था लेकिन हमने राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास जारी रखा।' उन्होंने कहा, 'सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं और यह देखना रोचक होगा कि मैच हालात में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।' बता दें कि भारतीय महिला टीम कोरोना महामारी के बाद अगले सप्ताह शुरू हो रहे अर्जेंटीना दौरे से ओलंपिक की तैयारियों का आगाज करेगी। भारत को 17 से 31 जनवरी के बीच अर्जेंटीना के खिलाफ आठ मैच खेलने हैं। उधर, पुरूष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, 'हम अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर वापसी को बेताब हैं। ओलंपिक से पहले अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ खेलने का इंतजार है जिससे हमारी तैयारी मजबूत होगी। यह साल काफी खास है और हमने पिछले कुछ महीने में बहुत मेहनत करके लय कायम रखी है।'