News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
45 दिनों में पूरा किया कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर नई दिल्ली। तकरीबन डेढ़ महीने पहले जब घर से निकलना एक बड़ी चुनौती थी, तब भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय मेडल विजेता पैरा साइक्लिस्ट आदित्य मेहता ने देश की पैरा साइक्लिंग टीम के सदस्यों के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक का चैरिटी मिशन शुरू किया था। इस मिशन का लक्ष्य चैरिटी के लिए पैसा जमा करने के साथ साथ भारत में पैरा स्पोर्ट्स को लेकर जागरुकता भी फैलाना था। इस अभियान को इनफैनिटी राइड के 2 के 2020 का नाम दिया गया था। आदित्य मेहता फाउंडेशन के ब्रेन चाइल्ड इस मिशन के तहत 45 दिनों तक कड़ाके की ठंड को हराते हुए अलग अलग टैरेन और चुनौतीपूर्ण माहौल में साइक्लिंग की। 30 साइकिल चालकों का यह सफर 3842 किलोमीटर लम्बा था।