News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टूटा टेनिस स्टार बनने का सपना तो बेचने लगी अपनी उत्तेजक तस्वीरें न्यू साउथ वेल्स। कोरोनो महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते बहुत से लोगों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ा। कई लोगों की नौकरी चली गई है तो कइयों ने अपना पेशा ही बदल दिया। कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोगों का आलम यह है कि एक ऑस्ट्रेलियन टेनिस खिलाड़ी एंजेलिना ग्रेओवेक ने पोर्नस्टार बनने का फैसला किया। खेल जगत में करियर बनाने का लोगों का सपना होता है, लेकिन एंजेलिना ने अपने करियर को दूसरी दिशा देने की तैयारी कर ली है। दरअसल, एंजेलिना ने पैसा कमाने के लिए खेल से किनारा कर अब पोर्नस्टार बनने की तैयारी की है। इसके लिए उन्होंने टेनिस को छोड़कर एडल्ट वेबसाइट OnlyFans के साथ जुड़ने का फैसला किया है। 78" 27 फीट का कोर्ट छोड़कर पोर्न की दुनिया में प्रवेश करने वाली न्यू साउथ वेल्स की 19 साल एंजेलिना की हालिया वर्ल्ड रैंकिंग 1171 है और कमाई केवल 3500 डॉलर। बता दें कि उन्होंने अपना प्रोफेशनल टेनिस डेब्यू साल 2018 में किया था। एंजेलिना ने अब तक 37 मैच खेले, जिसमें उन्हें सिर्फ नौ मैच में जीत मिली है। पैसे कमाने की चाहत ने एंजेलिना को टेनिस छोड़ने पर मजबूर किया और वह अब खेल जगत से किनारा कर पोर्नस्टार बनने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने पोर्न वेबसाइट पर अपनी उत्तेजक तस्वीरें बेचने लगीं। वहीं, इंस्टाग्राम पर एंजेलिना के 16 हजार फॉलोवर्स है। एंजेलिना अपने फॉलोवर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। एंजेलिना से पहले ऑस्ट्रेलिया की ही पूर्व महिला सुपरकार रेसर रिनी ग्रेसी ने पैसा कमाने के चलते अपने सात साल के करियर को छड़कर एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को चुना। बता दें कि ग्रेसी के मुताबिक, वह खेल की दुनिया में पैसे नहीं कमा पा रही थीं, इसलिए उन्होंने इस इंडस्ट्री को चुना। वहीं, OnlyFans की बात करें तो इस एडल्ट साइट के करीब 24 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।