News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कहा- एडिलेड के पहले दो दिन के प्रदर्शन को याद रखने की जरूरत नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। डे-नाइट टेस्ट के पहले दो दिन भारत काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था, लेकिन तीसरे दिन बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। तमाम क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि एडीलेड में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में वापसी करना आसान नहीं होगा। इसी बीच, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम का हौसला बढ़ाया है। गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में बात करते हुए कहा, 'उनको याद रखने की जरूरत है कि पहले दो दिन उन्होंने डोमिनेट किया था, वह दोनों दिन गेम में पूरी तरह से आगे थे। वह एक सेशन की वजह से दुखी जरूर हुए होंगे, लेकिन दोबारा उनको याद रखने की जरूरत है कि अभी तीन टेस्ट मैच बचे हैं और इसी समय में उनके बेस्ट खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली भी उनके साथ नहीं हैं। ऐसे में अजिंक्य रहाणे के ऊपर काफी जिम्मेदारी होगी, इसके साथ ही मोहम्मद शमी भी नहीं होंगे। रहाणे के ऊपर यह भी जिम्मेदारी होगी कि वह किस कॉम्बिनेशन के साथ जाते हैं।' गौतम गंभीर ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए पहले सलाह दी थी कि भारत पांच गेंदबाजों के साथ मेलबर्न के मैदान पर उतरे और रहाणे नंबर चार पर खुद बल्लेबाजी करें। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल को जगह देने की बात भी कही थी।