News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। डर, निराशा, गम और अनिश्चितता से भरा साल 2020 अब कुछ ही दिनों में अलविदा कहने वाला है वहीं नई उम्मीदों, आशाओं और मजबूत इरादों के साथ साल 2021 बाहें फैलाए इंतजार कर रहा है। हालांकि कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से दुनियाभर की कई बड़ी खेल प्रतियोगिताएं और गतिविधियां प्रभावित रहीं, इनमें कई टूर्नामेंट रद्द हुए तो कइयों को आगे के लिए स्थगित करना पड़ा। जनवरी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप: दक्षिण अफ्रीका में खेले गए 13वें सीजन में बांग्लादेश ने पहली बार खिताब अपने नाम किया जबकि भारतीय टीम उप-विजेता बनी। ऑस्ट्रेलियन टेनिस ओपन: नोवाक जोकोविच ने पुरुषों का एकल तो सोफिया केनिन ने महिलाओं में खिताबी मुकाबला जीता। जोकोविच ने अपना 17वां तो केनिन ने पहला ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया। होबार्ट टेनिस टूर्नामेंट: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने मां बनने के बाद पहली बार टेनिस कोर्ट पर वापसी की और डबल्स का खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा: पहला वनडे हारने के बाद मेजबान टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और आखिरी के दोनों मुकाबले जीतकर वनडे श्रृंखला अपने नाम की। भारत और न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में किया क्लीन स्वीप। फरवरी आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप के सातवें सीजन की मेजबानी की। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। जबकि पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम उप-विजेता बनी। भारत का न्यूजीलैंड दौरा: टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम का वनडे और टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हो गया। मेजबान न्यूजीलैंड ने 2-0 से टेस्ट सीरीज और 3-0 से एकदिवसीय सीरीज अपने नाम की। अर्मांड डूपलेंटिस का विश्व रिकॉर्ड: स्वीडिश खिलाड़ी और यूरोपियन चैंपियन आर्मंड डुप्लांटिस ने पोल वॉल्ट में अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने ग्लासगो में खेले गए विश्व एथलेटिक्स इंडोर ग्रैंड प्री में 20 वर्षीय डुप्लांटिस ने 6.18 मीटर की छलांग लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। मार्च फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो गिरफ्तार: 2002 में फुटबॉल वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो को नकली पासपोर्ट रखने के मामले में पैरागुए में गिरफ्तार किया गया। दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा: पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद बाकी के दोनों वनडे मुकाबले कोरोना महामारी की वजह से रद्द करने पड़े। आईपीएल 2020: 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन को कोविड-19 की वजह से 15 अप्रैल तक और फिर अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। एनबीए का सीजन निलंबित: यूटा जैज के खिलाड़ी रूडी गोबर्ट के कोरोना संक्रमित होने के बाद एनबीए ने 2019-20 के सीजन को निलंबित कर दिया। फुटबॉल लीग स्थगित: यूईएफए चैंपियंस लीग, यूरोपा लीग गेम्स, यूरो 2020 कोपा अमेरिका जैसे शीर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट और लीग कोरोना महामारी की वजह से स्थगित हुए। टोक्यो ओलंपिक औप पैरालंपिक खेल स्थगित: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2020 टोक्यो ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया और 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 में करवाने का फैसला किया। जबकि पैरालंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से पांच सितंबर 2021 करने की जानकारी दी। अप्रैल विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट रद्द: टेनिस कैलेंडर के सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंटों में से एक, इंग्लैंड के शीर्ष ग्रैंडस्लैम को दूसरे विश्व युद्द के बाद पहली बार कोरोना महामारी की वजह से रद्द करने का फैसला किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन 29 जुलाई से 12 जुलाई के बीच होना था। फुटबॉल टूर्नामेंट स्थगित: यूईएफए ने जून के सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों को कोरोना महामारी की वजह से स्थगित कर दिया। कैनेडियन ग्रां प्री: फॉर्मूला वन ने कोरोना महामारी की वजह से स्थगित किया। टूर डी फ्रांस स्थगित: साइकिलिंग की मशहूर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता टूर डी फ्रांस कोरोना महामारी की वजह से एक साल के लिए स्थगित फ्रेंच ग्रां प्री: फॉर्मूला वन ने कोरोना महामारी की वजह से फ्रांस में होने वाली ग्रां प्री को एक साल के लिए स्थगित किया। मई डेबाला कोरोना से उबरे: इटली के स्टार फुटबॉलर और जुवेंटस के फॉरवर्डर पाउलो डेबाला 45 दिन के इलाज के बाद कोरोना महामारी से ठीक हुए। पांच स्थानापन्न खिलाड़ी की छूट: इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन बोर्ड ने कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 के आखिरी तक फुटबॉल टीमों को पांच स्थानापन्न खिलाड़ी रखने की छूट दी। क्रिकेट प्रतियोगिताएं अनिश्चितकाल के लिए स्थगित: कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से सभी क्रिकेट गतिविधियां स्थगित रहीं। फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत: बुंदेसलिगा, सिरी ए, प्रीमियर लीग समेत कई शीर्ष फुटबॉल लीगों और टूर्नामेंटों को जून से दोबारा शुरू करने का फैसला।