News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत ने प्रतियोगिता में जीते नौ मेडल सोनिया लाठर और पूजा रानी को कांस्य पदक कोलोन। भारतीय बॉक्सर सिमरनजीत कौर, मनीषा और अमित पंघाल ने जर्मनी के कोलोन में हुए बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। भारत ने टूर्नामेंट में नौ मेडल जीते हैं। रविवार को महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में मनीषा ने अपने ही देश की साक्षी को 3-2 से हराया जबकि सिमरनजीत कौर ने जर्मनी की माया कालीनहंस को 4-1 से हराया। भारत टूर्नामेंट में नौ मेडल जीतकर ओवर ऑल दूसरे स्थान पर रहा। इसमें तीन गोल्ड और दो सिल्वर तथा चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। मनीषा और सिमरनजीत से पहले पुरुषों में अमित पंघाल को गोल्ड मेडल मिला था। उन्हें फाइनल में वॉकओवर मिला था। पुरुषों में सतीश कुमार (91किलोग्राम) को सिल्वर मेडल मिला। वे फाइनल में इंजरी की वजह से नहीं खेल सके थे। सतीश शुक्रवार को सेमीफाइनल में फ्रांस के जामिली डिनि मोइजे को हराकर फाइनल में पहुंचे थे। फाइनल में जर्मनी के नेल्वी टायफैक के साथ मुकाबला था लेकिन चोट की वजह से उन्हें वॉकओवर देना पड़ा वहीं सोनिया लाठर (57 किलोग्राम), पूजा रानी (75 किलोग्राम), गौरव सोलंकी और मोहम्मद हसमुद्दीन ने कांस्य पदक जीते। इस टूर्नामेंट में जर्मनी के अलावा बेल्जियम, क्रोएशिया, डेनमार्क, फ्रांस, नीदरलैंड, मल्दोवा, पोलैंड और उक्रेन के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।