News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हमारा सबसे खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन एडीलेड। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक के सबसे कम टेस्ट स्कोर 36 रन के ‘खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन' को याद नहीं करना चाहते और उन्होंने लोगों से ‘तिल का ताड़' नहीं बनाने का आग्रह किया। उन्होंने बल्लेबाजों में ‘जज्बे की कमी' के बारे में बात की। भारतीय कप्तान ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन दिन की शुरुआत 62 रन की बढ़त के साथ करने के बाद भी मयंक अग्रवाल (40 गेंद में नौ रन) के खेलने के तरीके पर सवाल उठे। कोहली ने पहले टेस्ट को आठ विकेट से गंवाने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमने कभी इससे बदतर बल्लेबाजी प्रदर्शन किया है। इसलिए हम यहां से केवल आगे आगे बढ़ सकते हैं और आप देखेंगे कि खिलाड़ी इस दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।' भारतीय कप्तान ने टीम का बचाव करने की पूरी कोशिश की, लेकिन विदेश में इस साल लगातार छठी टेस्ट पारी में टीम के 250 से कम स्कोर के बाद बल्लेबाजी का बचाव करना मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से अपने विचार रखूं तो यह अजीब है। गेंद में ज्यादा हरकत नहीं थी, लेकिन हममें मैच को आगे ले जाने का जज्बा नहीं दिखाया।' भारतीय पारी के महज 21.2 ओवर में सिमटने पर उन्होंने कहा, ‘सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि कोई कुछ समझ नहीं पाया।' कोहली की कप्तानी में 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे को छोड़ दे तो भारतीय पारी कई बार ताश के पत्तों की तरह बिखरी है। इस साल न्यूजीलैंड के बाद यह लगातार छठी पारी है जब टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। कोहली को हालांकि इसमें कुछ भी चिंताजनक नहीं लगा रहा।