News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
गुरुग्राम। पेशेवर गोल्फर के रूप में अपने दूसरे टूर्नामेंट में खेल रहीं युवा हिताषी बख्शी ने यहां क्लासिक गोल्फ एवं कंट्री क्लब में शुक्रवार को 2020 महिला पेशेवर गोल्फ टूर के अंतिम चरण का खिताब जीता। अंतिम दौर में 70 के स्कोर से हिताषी ने टूर्नामेंट में कुल दो अंडर 214 का स्कोर बनाया। 16 साल की हिताषी ने कल तक शीर्ष पर चल रही अमनदीप को तीन शॉट से पछाड़ा जिन्होंने अंतिम दौर में 73 का स्कोर बनाया। अमनदीप ने सत्र के अंतिम टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रहते हुए हीरो आर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस अनुभवी गोल्फर ने आठवें चरण का खिताब जीता था। सहर अटवाल (69) और रिद्धिमा दिलावरी (73) ने संयुक्त तीसरा स्थान हासिल किया जबकि आस्था मदान (72) और अवनी प्रशांत (74) संयुक्त पांचवें स्थान पर रहे।