News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अमित पंघाल पहले ही कटा चुके फाइनल टिकट नई दिल्ली। जर्मनी में खेली जा रही विश्व कप मुक्केबाजी में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को सेमीफाइनल में जीत के साथ भारतीय स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल ने फाइनल में जगह पक्की की थी और अब महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर ने फाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल कर ली। विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर (60 किलोग्राम) ने शुक्रवार को यूक्रेन की मारियाना बेसेनेट्स को हराकर जर्मनी के कोलोन में मुक्केबाजी विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। एशियन चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता सिमरनजीत ने 4-1 की जीत के साथ खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया, जो शनिवार को खेला जाएगा। इससे पहले विश्व चैम्पियनशिप की दो बार की पदक विजेता सोनिया लाठेर ने यूक्रेन की स्निझाना खोलोदकोवा को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना हमवतन मनीषा से होगा। मनीषा को क्वार्टर फाइनल में बाई मिली थी। एशियन गेम्स के कांस्य पदक विजेता सतीश कुमार (+91 किग्रा) ने अपने अभियान की शुरुआत मालडोवा के ज्वानटिन एलेक्सेल के खिलाफ 5-0 की जीत के साथ थी। सतीश ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए एक और पदक पक्का किया। मुहम्मद हुसामुद्दीन (57 किलोग्राम) ने भी जर्मनी के उमर बाजवा को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसी वर्ग के अन्य मुकाबलों में कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन गौरव सोलंकी ने स्थानीय दावेदार मुरात यिलदिरिम को 3-2 से हराया जबकि कविंदर सिंह बिष्ट ने फ्रांस के सैमुअल किस्तोहरी को शिकस्त दी।