News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सेंट्रल वक्फ काउंसिल सदस्य से स्वदेशी खेल को ऊंचाइयां देने की उम्मीद
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली। 17 दिसम्बर गुरुवार को भारतीय फ्लाइंग किक (मार्शल आर्ट) खेल महासंघ कार्यकारिणी समिति की बैठक में अध्यक्ष डॉ. विजय राओ, संस्थापक महासचिव नीरज कुमार, संयोजक विकास पासवान, सह सचिव आकाश कुमार द्वारा सेंट्रल वक्फ काउंसिल के सदस्य रईस खान पठान को भारतीय फ्लाइंग किक (मार्शल आर्ट) खेल महासंघ का राष्ट्रीय चेयरमैन नियुक्त किया गया।
राष्ट्रीय चेयरमैन श्री पठान ने कहा कि, मुझे खुशी है कि मुझे स्वदेशी खेल फ्लाइंग किक मार्शल आर्ट खेल महासंघ का चेयरमैन नियुक्त किया गया। मैं इस खेल को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपनी तरफ से पूरा सहयोग दूंगा। मैं इस खेल को पूरे भारत में राष्ट्रीय पहचान दिलाने का भी प्रयास करूंगा। इतना ही नहीं इस अवसर पर श्री पठान ने फ्लाइंग किक (मार्शल आर्ट) खेल महासंघ की कार्यकारिणी पदाधिकारियों से जल्द ही इसकी राज्य, राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं कराने का आह्वान किया।