News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सीनियर इंटरनेशनल वन स्टार क्रास कंट्री घुड़सवारी प्रतियोगिता
मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी की बड़ी उपलब्धि
खेलपथ प्रतिनिधि
भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फराज खान ने जयपुर (राजस्थान) में 15 से 17 दिसम्बर, 2020 तक आयोजित सीनियर अंतरराष्ट्रीय वन स्टार क्रास कंट्री घुड़सवारी प्रतियोगिता में इतिहास रचते हुए देश को रजत पदक दिलाया। फराज खान ने इस प्रतियोगिता में जकार्ता एशियन गेम्स 2018 के पदक विजेता आर्मी के खिलाड़ी आशीष मलिक और राकेश कुमार को पीछे छोड़ा।
फराज खान ने अपने अश्व हार्लिकेन पर शानदार प्रदर्शन किया और 04.35 मिनट का समय लेकर 2.5 किलोमीटर क्रास कंट्री घुड़सवारी प्रतियोगिता में रजत पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आर्मी के समीर चौधरी रहे। उन्होंने 04.30 मिनट का समय लेकर स्वर्ण पदक अर्जित किया। गौरतलब है कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 40 घुड़सवारों ने भागीदारी की। फराज खान ने इस प्रदर्शन से टू स्टार प्रतियोगिता के लिए पात्रता अर्जित कर ली है। टू स्टार प्रतियोगिता मेरठ उत्तर प्रदेश में 13 से 15 जनवरी, 2021 तक आयोजित की जाएगी।
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने फराज खान के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उसे तथा मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि खेल मंत्री सिंधिया की पहल पर भोपाल में वर्ष 2007-08 में मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी की स्थापना हुई थी। घुड़सवारी अकादमी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की अधोसंरचना और खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं जहां खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
घुड़सवारी अकादमी में शो-जम्पिंग एरीना, ड्रेसाज एरीना, पोलो ग्राउण्ड, क्रास कंट्री ट्रैक तथा इंडोर एरीना निर्मित है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की अधोसंरचना तथा उच्चस्तरीय प्रशिक्षण के चलते अकादमी के खिलाड़ियों ने अब तक राष्ट्रीय स्तर पर 49 स्वर्ण, 53 रजत और 32 कांस्य सहित कुल 134 पदक तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 12 स्वर्ण, 04 रजत और 07 कांस्य पदक सहित कुल 21 पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
संचालक खेल और युवा कल्याण पवन कुमार जैन ने फराज खान की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने विगत माह में घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में लगातार पदक जीतकर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। हमारे सभी खिलाड़ी और कोच बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ माह में हमारे खिलाड़ियों ने सभी खेलों में श्रेष्ठता हासिल की है।