News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बेंगलुरु, कोलकाता, वड़ोदरा, इंदौर और मुंबई में पांच एलीट ग्रुप के होंगे मुकाबले नई दिल्ली। मार्च से कोरोना के कारण घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट पूरी तरह से बाधित है। कोरोना के कारण ही पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तारीख बदली गई बाद में इस पूरे टूर्नामेंट को दुबई में आयोजित करना पड़ा। लेकिन लगभग एक साल बाद अब घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। मुश्ताक अली टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 10 जनवरी को खेला जाएगा। जबकि गुजरात के अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में सैयद मुश्ताक अली टूनार्मेंट के नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम और यहां एक लाख 10 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं। मोटेरा में चार क्वार्टरफाइनल मुकाबले 26 और 27 जनवरी को खेले जाएंगे जबकि 29 जनवरी को सेमीफाइनल और 31 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हुए भारतीय घरेलू सत्र की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट से हो रही है। 10 जनवरी को कनार्टक और जम्मू-कश्मीर के बीच मुकाबले से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। बेंगलुरु, कोलकाता, वड़ोदरा, इंदौर और मुंबई में पांच एलीट ग्रुप के मुकाबले कराए जाएंगे जबकि चेन्नई में प्लेट ग्रुप के मुकाबले आयोजित होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को संबंधित इकाइयों को इसकी जानकारी दी। आठ जनवरी को अभ्यास सत्र से पहले टीम के होटल में सभी खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ का दो, चार और छह जनवरी को कोरोना टेस्ट किया जाएगा। क्वालीफाइंग टीम ग्रुप चरण के बाद अहमदाबाद रवाना होंगी और यहां पहुंचने पर इन सभी का 20 और 22 जनवरी को दो बार कोरोना टेस्ट किया जाएगा।