News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कहा- अभी तक 100 फीसदी ठीक नहीं हूं नई दिल्ली। दुनिया के नंबर पांच खिलाड़ी रोजर फेडरर के अगले साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने पर संशय है। यह टूर्नामेंट आठ फरवरी से शुरू हो सकता है। बीस बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन 39 वर्षीय फेडरर ने घुटने के दो ऑपरेशन के चलते पिछले एक साल से कोई मुकाबला नहीं खेला है, उन्होंने पिछला मैच जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें हार मिली थी। स्विस स्टार फेडरर ने कहा कि मैं उम्मीद कर रहा था कि इस साल अक्तूबर तक सौ प्रतिशत ठीक हो जाऊंगा पर अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। देखते हैं अगले दो महीने में ठीक होता हूं या नहीं। जब मैंने दूसरा ऑपरेशन करवाया तो मुझे काफी परेशानी हुई। हालांकि पिछले छह महीने में काफी सुधार हुआ है। मैं फिजियो से संपर्क में हूं फिटनेस पर काम कर रहा हूं। 70 साल के सबसे सर्वश्रेष्ठ एथलीट : फेडरर को स्विट्जरलैंड का (1950 से अब तक) 70 साल का देश का सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान पाकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि अगले साल अच्छा खेल सकूं और कुछ टूर्नामेंट जीत सकूं।