News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
गोल्ड जीतने वाली बहरीन टीम को डोपिंग के कारण डिस्क्वालीफाई किया गया नई दिल्ली। भारतीय 4X400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम का 2018 एशियन गेम्स का सिल्वर मेडल अब गोल्ड में अपग्रेड हो गया। ऐसा गोल्ड जीतने वाली बहरीन टीम के डोपिंग की वजह से डिसक्वालिफाई होने से हुआ। बहरीन ने 2018 के जकार्ता गेम्स में इस इवेंट का गोल्ड जीता था, लेकिन उस टीम की एक एथलीट केमी एडेकोया को एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने डोप टेस्ट में फेल होने के बाद 4 साल के लिए बैन कर दिया। इसके अलावा, महिलाओं की 400 मीटर हर्डल रेस में भी बहरीन की इस एथलीट ने ब्रॉन्ज जीता था, जबकि भारतीय एथलीट अनु राघवन चौथे स्थान पर रहीं थीं। एडेकोया के नतीजे को रद्द करने के बाद अनु का इस रेस में हासिल किया चौथा स्थान अपग्रेड कर दिया गया, जिससे उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिल गया। एडेकोया इस रेस में तीसरे स्थान पर आईं थीं। 4X400 मीटर मिक्स्ड रिले रेस में मोहम्मद अनस, एमआर पूवम्मा, हिमा दास और अरोकिया राजीव की भारतीय टीम ने 3:15:71 का समय निकाला था और वह बहरीन (3:11:89) से पीछे रही थी। भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन (एएफआई) के अध्यक्ष आदिल सुमरीवाला ने कहा कि एएफआई इस कामयाबी से काफी खुश है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मेडल से हमारे पदकों की संख्या 20 हो गई है, जिसमें आठ गोल्ड और 9 सिल्वर हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह खबर हमारे लिए शानदार है, क्योंकि हम एशियन गेम्स के प्रदर्शन के दम पर अगले साल टोक्यो ओलिंपिक में अपनी छाप छोड़ने का लक्ष्य बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि चार गुणा 400 मीटर रिले टीम काफी खुश है, क्योंकि उसके पास जकार्ता से अब दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल हो गया।