News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। टोक्यो ओलम्पिक की तैयारियों के बीच भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह अपनी मंगेतर मलेशिया की इली सिद्दीकी के साथ बुधवार को जालंधर में परिणय सूत्र में बंध गए। भारतीय टीम का बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र स्थित अभ्यास शिविर हाल ही में खत्म हुआ है। इली और मनप्रीत आठ साल से एक दूसरे को जानते हैं। मलेशिया में 2012 में सुल्तान जोहोर कप जूनियर हॉकी टूर्नामेंट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी, जब मनप्रीत भारतीय जूनियर टीम के कप्तान थे । जालंधर के मिट्ठापुर के रहने वाले मनप्रीत और इली का विवाह जीटीबी नगर गुरुद्वारे पर संपन्न हुआ। कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर परिजन और करीबी रिश्तेदार ही इसमें शामिल हो सके।