News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच एडिलेड में 17 दिसंबर से खेला जाना है। यह पहला मौका होगा जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की सरजर्मी पर पिंक बॉल से खेलती दिखाई देगी। ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड इस गेंद से लाजवाब रहा है और टीम इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका जैसी टीम को हरा चुकी है। वहीं, भारत ने पिंक बॉल से अबतक सिर्फ एक टेस्ट खेला है। चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ रहने वाले हैं। स्मिथ का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। वनडे सीरीज में पहले दो मैचों में लगातार दो शतक लगाकर मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम करने वाले स्टीव स्मिथ कोहली एंड कंपनी के लिए टेस्ट सीरीज में बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पहली इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 10 पारियों में 133.25 के शानदार औसत से 1066 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 6 शतक और एक अर्धशतक लगाया है। स्मिथ तीन बार शतक लगाकर भारत के खिलाफ नाबाद लौटे हैं। स्टीव स्मिथ के इस रिकॉर्ड को देखते हुए भारतीय गेंदबाजों के लिए उनसे पार पाना आसान कार्य नहीं होगा। स्मिथ का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया सरजर्मी पर और भी शानदार रहता है और वह जिस कदर की फॉर्म में मौजूद हैं, उसको देखते हुए उन पर लगाम लगाना बेहद मुश्किल होगा। स्मिथ ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 72 के औसत से 216 रन बनाए थे।