News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से शुरू हो रही चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी एलन बॉर्डर ने बड़ा बयान दिया है। सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जाएगा, जोकि डे-नाइट टेस्ट मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड पिंक बॉल से काफी जबर्दस्त रहा है और टीम ने इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों को शिकस्त दी है वहीं भारत ने इस गेंद से अब तक सिर्फ एक टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ खेला है और जीत हासिल की है। एलन बॉर्डर ने कहा है कि पूरी तरह से फिट जसप्रीत बुमराह इस सीरीज का नतीजा तय कर सकते हैं और अगर भारत इस सीरीज को जीतने में सफल होता है तो उनकी काफी अहम भूमिका रहने वाली है। सोनी नेटवर्क के साथ बातचीत करते हुए बॉर्डर ने कहा, 'मैं बुमराह का बड़ा प्रशंसक हूं। अगर वह खुद को फिट रखते हैं। हम उस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं जो आपके मैच जीता सकता है। मैं उनको लेकर थोड़ा चिंतित हूं, क्योंकि हमारी पिचों पर थोड़ी उछाल और मूवमेंट मिलता है। भारत की जीत के लिए, मुझे बुमराह की चिंता है। अगर वह पिछली बार की तरह गेंदबाजी करता है, महत्वपूर्ण विकेट हासिल करता है तो मेरा मानना है कि वह वास्तविक अंतर पैदा कर सकता है।' ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर ने आगे कहा, 'आप हमेशा यह सोचते हो कि आपके बल्लेबाज पर्याप्त रन बनाए, लेकिन आपको टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट की जरूरत होती है। अगर वह फिट रहता है तो वह काफी अहम साबित होगा। बुमराह बेहद घातक गेंदबाज है। वह क्रिकेट का पूरा लुत्फ उठाता है। हमेशा उसके चेहरे पर मुस्कान होती है। जब वह लय में होता है तो फिर उसे खेलना बहुत मुश्किल होता है।'