News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लीवरपूल को एक सत्र में दिलाए थे तीन खिताब पेरिस। इंग्लैंड के क्लब लीवरपूल को एक सत्र में तीन खिताब दिलाने वाले पूर्व फ्रांसीसी कोच गेर्राड होलियर का निधन हो गया है। वह 73 वर्ष के थे। लीवरपूल ने सोमवार को अपने ट्विटर पेज पर उनके निधन की घोषणा की। फ्रांस के खेल दैनिक ली इक्विप ने कहा कि होलियर का निधन फ्रांस में दिल का ऑपरेशन करवाने के बाद हुई। लीवरपूल ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम तीन खिताब जीतने वाले अपने कोच गेर्राड होलियर के निधन का शोक मना रहे हैं। होलियर 1990 के दशक के शुरुआती वर्षों में फ्रांस के कोच भी रहे थे, लेकिन उनका कार्यकाल यादगार नहीं रहा। फ्रांस की टीम 1994 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही, जिसके बाद होलियर को अपना पद गंवाना पड़ा था। लीवरपूल के साथ वह अधिक सफल रहे, उनके रहते हुए इस क्लब ने 2001 में एफए कप, लीग कप और यूएफा कप जीतकर खिताबी हैट्रिक बनाई थी।