News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बेंगलुरू। कोरोना महामारी के बीच भारतीय हॉकी टीम की ओलम्पिक की तैयारियां बाधित हो गईं लेकिन कोच ग्राहम रीड को अगले साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल की बहाली की उम्मीद है। रीड ने कहा कि तोक्यो ओलम्पिक की तैयारी के लिये अब जितनी जल्दी खेलने का मौका मिले, उतना ही अच्छा होगा। उन्होंने हॉकी इंडिया द्वारा जारी एक बयान में कहा, ‘हॉकी इंडिया के सहयोग से हमने अगले साल की शुरुआत में मैचों की योजना बनाई है। इनसे हमें पता चलेगा कि ओलंपिक की तैयारियां कैसी है और कहां अधिक मेहनत की जरूरत है।' यहां सा के दक्षिण केंद्र में राष्ट्रीय शिविर में 20 सप्ताह बिताने के बाद भारतीय पुरुष टीम के कोर संभावित खिलाड़ी अपने अपने घर लौट गए। रीड ने कहा, ‘हमने खिलाड़ियों को उस स्तर पर बनाये रखने की पूरी कोशिश की है जो अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिये चाहिये होता है। दमखम, भार, रफ्तार और मांसपेशियों से जुड़े फिटनेस टेस्ट से पता चला है कि हम सही दिशा में हैं।'