News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इस महान तैराक ने ओलम्पिक में 23 स्वर्ण सहित 35 पदक जीते हैं वाशिंगटन। ओलम्पिक में रिकॉर्ड 23 स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिका के महान तैराक माइकल फेल्प्स ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण एक साल के लिए स्थगित टोक्यो ओलम्पिक में नए विश्व रिकॉर्ड बनने की सम्भावना बेहद कम है क्योंकि कोरोना के कारण प्रशिक्षण में कुछ पाबंदियों से खिलाड़ी प्रभावित हो सकते हैं। फेल्प्स ने चार बार ओलम्पिक में भाग लिया है जिसमें उन्होंने 23 स्वर्ण सहित 35 पदक जीते हैं और विश्व के महानतम तैराक माने जाते हैं। फेल्प्स ने कहा है कि ओलम्पिक में भाग लेने वाले ज्यादातर तैराक सभी आवश्यक ट्रेनिंग कर रहे हैं लेकिन प्रशिक्षण में कुछ पाबंदियों और खेलों का एक साल के लिए स्थगित होना खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद नहीं है। अपने करियर में 39 विश्व रिकॉर्ड का कीर्तिमान रचने वाले तैराक ने कहा कि खिलाड़ी उन सभी पहलुओं को नियंत्रण में कर रहे हैं जिसे वे कर सकते हैं। वो उसी तरह से तैराकी कर रहे हैं जिस तरह से उन्हें करनी चाहिए लेकिन ईमानदारी से कहूं तो टोक्यो ओलम्पिक के आयोजन में एक साल की देरी होना बहुत बड़ा नुकसान है। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छे खिलाड़ी निश्चित तौर पर दमखम से लड़ेंगे और हम कुछ बहुत तेज तैराकों को भी देखेंगे लेकिन मुझे नहीं लगता है कि इस ओलम्पिक में विश्व रिकॉर्ड बन पाएंगे। कोरोना के कारण सभी स्वीमिंग पूल बंद हैं और किसी भी खिलाड़ी को विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयारी के उच्चतम स्तर के आसपास होना पड़ेगा।