News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टोक्यो। अगले साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक के लिए घरेलू प्रायोजकों ने लगभग 2.43 खरब रुपये (3.3 बिलियन डॉलर) दिये हैं जो पिछले किसी भी ओलम्पिक से दोगुना है। यह रकम भी हालांकि आयोजन के लिए काफी नहीं है। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण एक साल के लिए स्थगित हुए इन खेलों के खर्चों में हुई बढ़ोतरी को पूरा करने के लिए प्रायोजकों से और रकम देने को कहा गया है। जापान के व्यापारियों पर कोविड-19 महामारी का असर पड़ा है जिससे इन खेलों में और रकम लगाने में संदेह है। महामारी के कारण ओलंपिक के दौरान दर्शकों की संख्या कम होगी और पर्यटन से होने वाली कमाई भी प्रभावित होगी। आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तोशिरो मुतो ने पिछले सप्ताह कहा था कि ओलंपिक के स्थगित होने से करदाताओं पर 2.06 खरब रुपये (2.8 बिलियन डॉलर) का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।