News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सिडनी। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ गुलाबी गेंद से अभ्यास मैच के पहले दिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला अर्धशतक जमाया। बुमराह ने 57 गेंद में 55 रन बनाये। भारतीय टीम 48.3 ओवर में 194 रन पर आउट हो गई। भारतीय बल्लेबाजों को जहां रन बनाने में दिक्कत हो रही थी, वहीं बुमराह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाये। बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दसवें विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी की।