News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सिडनी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दिन रात का दूसरा अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया है ताकि टेस्ट श्रृंखला से पहले तरोताजा हो सकें। भारत ने शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। कोहली के नहीं खेलने से अजिंक्य रहाणे कप्तानी करेंगे। टेस्ट श्रृंखला 17 दिसंबर को एडीलेड में गुलाबी गेंद से होने वाले पहले टेस्ट से शुरू होगी। भारतीय टीम ने गुलाबी गेंद से पिछले साल ईडन गार्डंस पर बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट खेला था जिसमें उसे एक पारी और 46 रन से जीत मिली थी। आस्ट्रेलिया ने गुलाबी गेंद से कई मैच खेले हैं।