News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
64 साल की उम्र में पाओलो रोजी का निधन नई दिल्ली। इटली के स्टार फुटबॉलर पाओलो रोजी का 64 साल की उम्र में निधन हो गया। इसी साल 25 नवंबर को अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर डिएगो माराडोना का निधन हुआ था। 15 दिन के अंदर फुटबॉल जगत ने अपना एक और सितारा खो दिया है। 1982 में इटली वर्ल्ड चैंपियन बनाने में पाओलो रोजी का बड़ा हाथ रहा था। रोजी जुवेंटस और एसी मिलान की ओर से खेल चुके हैं। 1982 वर्ल्ड कप में उन्हें 'गोल्डन बूट एंड गोल्डन बॉल' से नवाजा गया था। 1982 वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने ओपनिंग गोल दागा था और इटली ने वेस्ट जर्मनी को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया था। रोजी ने इसी साल ब्राजील के खिलाफ हैट्रिक गोल भी किए थे। 338 क्लब गेम्स में उन्होंने 134 गोल किए, उन्हें अपने समय के बेस्ट फॉरवर्ड में गिना जाता था। रोसी ने अपने देश के लिए 48 मैच खेले हैं। रिटायरमेंट के बाद वह आरएआई स्पोर्ट्स के साथ एक्सपर्ट के तौर पर जुड़ गए थे।