News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
गोवा। हेरनान सांटाना और एडम लेफोंड्रे के गोल के दम पर मुंबई सिटी एफसी ने आईएसएल फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें सत्र के मुकाबले में बुधवार को पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चेन्नइयिन एफसी को 2-1 से हराया। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मतबूत कर ली। पांच मैचों में चौथी जीत के साथ मुंबई की टीम के 12 अंक हो गए हैं। दो बार की चैम्पियन चेन्नई की चार मैचों में यह दूसरी हार है। टीम चार अंक के साथ आठवें पायदान पर है। हाफ टाइम से पहले दोनों टीमों की ओर से शानदार फुटबॉल देखने को मिला। जब ऐसा लग रहा था कि तमाम कोशिशों के बावजूद यह हाफ गोलरहित बराबरी पर रहेगा तभी चेन्नई की टीम ने ने 40वें मिनट में गोल कर बढ़त ले ली। लालियानजुआला चांग्ते की मदद पर जाकुब सिल्वेस्टर ने चेन्नइयिन के लिए यह गोल किया। चेन्नई की टीम हालांकि इस गोल का जश्न ज्यादा देर तक नहीं बना पाई और मुंबई ने मध्यांतर से ठीक पहले गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। मुम्बई के लिए यह गोल हेरनान सांटाना ने हेडर के जरिए किया जिसमें हुगो बोउमोस ने उनकी मदद की। मुंबई को दूसरी सफलता सुपर स्ट्राइकर लेफोंड्रे ने मैच के 75वें मिनट में गोल कर दिलाई। टीम की यह बढ़त मैच खत्म होने तक बरकरार रही।