News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चैम्पियंस लीग मैच स्थगित पेरिस। पेरिस सेंट जर्मेन और बासाकसेहिर के बीच चैम्पियंस लीग फुटबॉल का मैच उस समय स्थगित करना पड़ा जब मैच के चौथे अधिकारी रोमानिया के सेबेस्टियन कोटेस्कू ने एक सहायक कोच की पहचान के लिये नस्लवादी टिप्पणी की। इसके विरोध में खिलाड़ियों ने मैदान छोड़ दिया। तुर्की के खिलाड़ी काफी नाराज थे जब सहायक कोच पियरे वेबो को रैफरी ओविडियू हेटगन ने लाल कार्ड दिखाया। खिलाड़ियों ने कहा कि कोटेस्कू ने कैमरून के वेबो के लिये नस्लवादी शब्द का इस्तेमाल किया है। बासाकसेहिर के सब्स्टीट्यूट डेम्पा बा ने इस पर स्पष्टीकरण मांगा। पीएसजी के नेमार और काइलान एमबाप्पे ने भी सफाई मांगी है। यह घटना उस समय की है जब 15 मिनट के खेल के बाद स्कोर गोलरहित बराबरी पर था।