News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सिडनी। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस बात से नाखुश हैं कि मैथ्यू वेड को डाली गई गेंद पर रिप्ले बड़ी स्क्रीन पर 15 सेकेंड से पहले दिखाये जाने के कारण उनकी टीम डीआरएस नहीं ले सकी। भारत को तीसरे टी20 मैच में 12 रन से पराजय झेलनी पड़ी। वेड को टी नटराजन ने 50 के स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया था लेकिन उन्हें इस तरह जीवनदान मिला और उन्होंने 30 रन और बनाये। कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हम 15 सेकेंड की समयसीमा के भीतर बात ही कर रहे थे कि गेंद कहां पड़ी है कि स्क्रीन पर रिप्ले आ गया।’ उन्होंने कहा, ‘हमने रिव्यू लिया लेकिन अम्पायर ने कहा कि स्क्रीन पर रिप्ले आ चुका है।’ रिव्यू लिया होता तो मैदानी अम्पायर को अपना फैसला बदलना पड़ता। कोहली ने कहा, ‘मैंने अम्पायर रॉड टकर से बात की और पूछा कि इस हालत में क्या करना है तो उन्होंने कहा कि कुछ नहीं हो सकता, यह टीवी की गलती है।’ उन्होंने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन ने अधिकारियों को अपनी नाराजगी से अवगत कराया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय मैच में इस तरह की गलती अस्वीकार्य है।