News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जीता चौथा एमएमए खिताब नई दिल्ली। पहलवान से मिक्स मार्शल आर्ट्स फाइटर बनीं भारतीय रेसलर रितु फोगाट ने एक और खिताब जीत लिया है। रितु का यह लगातार चौथा खिताब है। रितु अभी तक इस खेल में किसी से भी हारी नहीं हैं। उनके लगातार जीतने का रिकार्ड अब भी कायम है। फिलीपींस की जोमारी टोरेस को तकनीकी राउंड में हराने के बाद रितु फोगाट ने ट्विटर पर सभी का शुक्रिया कहा। रितु ने लिखा,'आपका प्यार और आशीर्वाद काम आया। मैं देशवासियों, कोच, टीम को शुक्रिया कहना चाहूंगी जिन्होंने मुझमें लगातार विश्वास किया। यह पूरी तरह से एक टीम की जीत है। मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूँ कि यह लय 2021 में भी जारी रहेगा।' रितु की यह जीत कई मायनों में काफी खास है। इससे पहले रितु ने तीसरा एमएमए चैम्पियनशिप खिताब सिंगापुर में जीता था। रितु की इस जीत पर उनकी बड़ी बहन बबिता और गीता फोगाट ने भी खुशी जाहिर की है।