News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हर चौथे या पांचवें दिन कोरोना टेस्ट होगा: ऑर्गनाइजर्स टिकट खरीदने वाले 18 फीसदी फैंस ने रिफंड मांगा टोक्यो। टोक्यो ओलम्पिक के ऑर्गनाइजर्स ने गेम्स को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार फैंस के चीयर करने पर बैन रहेगा। खिलाड़ियों को ऊंची आवाज में बात करने की अनुमति नहीं होगी और उन्हें फिजिकल डिस्टेंस रखना होगा। इतना ही नहीं खिलाड़ियों को इवेंट समाप्त होने के बाद जल्द से जल्द अपने देश वापस लौटना होगा। ट्रेनिंग और इवेंट को छोड़कर खिलाड़ियों को हर समय मास्क पहनकर रहना होगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। खिलाड़ियों को जापान पहुंचे से 72 घंटे पहले का कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना होगा। इसके साथ ही गेम्स के दौरान हर 96-120 घंटे के बीच उनका टेस्ट होगा। यानी हर चौथे या पांचवें दिन खिलाड़ी का टेस्ट होगा। टोक्यो 2020 के सीईओ तोशीरो मुतो ने कहा, ‘‘यह कानून नहीं है, लेकिन हमें सावधान रहने और लोगों को सावधानी बरतने को कहने की जरूरत है।’’ अभी जापान आने पर 14 दिन क्वारैंटाइन में रहने का नियम है। लेकिन खिलाड़ियों और बाहर से आने वाले फैंस को छूट दी जाएगी। हालांकि, फैंस को वहां पहुंचे के बाद ट्रैकिंग एप डाउनलोड करना होगा, ताकि उनकी सही जानकारी मिल सके। मुतो ने कहा कि यह त्योहार के बजाय सरल होगा, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह कुछ ऐसा होगा जो खेल की शक्ति के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित करेगा। यूके में कोरोना वैक्सीन को सरकार से अनुमति मिल गई है। जो सभी के लिए खुशी की खबर है। मुतो का कहना है कि ये अच्छी खबर है लेकिन हम यह मानकर नियम बना रहे हैं कि अभी वैक्सीन नहीं है। इस बीच गेम्स के एक साल टलने की वजह से बजट में लगभग 17 हजार करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई है। ओलम्पिक के लिए टिकट खरीदने वाले 18 फीसदी फैंस ने रिफंड की मांग की है। आयोजकों ने कहा कि घरेलू लॉटरी के दौरान शुरू में बेचे गए कुल 44.5 लाख में से 8.1 लाख टिकटों के लिए रिफंड मांगा गया है। टिकट खरीदने वाले नवंबर अंत तक रिफंड के लिए आवेदन कर सकते थे। इन टिकट को फिर से बेचा जाएगा।