News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मैं हर महिला का बहुत सम्मान करता हूं नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया दौरे पर हार्दिक पांड्या के बल्ले से रन बरस रहे हैं। जूनियर पांड्या न सिर्फ तेज रन बना रहे हैं बल्कि बड़ी पारियां भी खेल रहे हैं। इंजरी से वापस आने के बाद हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा। आईपीएल में भी उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब हार्दिक काफी परेशान थे और उन्होंने कमरे में खुद को बंद कर लिया था। 2019 में 'काफी विथ करण' के एक एपिसोड में उन्होंने महिलाओं को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद लोग ने उन्हें 'मिसोजिनिस्ट' और 'सेक्सिट' कहने लगे थे। टाइम्स आफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में हार्दिक ने कहा, 'उन्हें मिसोजिनिस्ट शब्द का अर्थ ही नहीं पता था। पहले मैं इस पर हंसा मुझे लगा कि लोग मेरा मजाक बनाने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। बाद में एक दोस्त ने इस शब्द का अर्थ समझाते हुए बताया कि मिसोजिनिस्ट जो महिलाओं से नफरत करता हो।' हार्दिक ने कहा, 'मैं कैसे महिलाओं को नापसंद कर सकता हूं? मम्मी, दीदी, भाभी, नाताशा सभी तो महिलाएं ही हैं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। वे हैं इसलिए हम हैं?' 27 वर्षीय भारतीय क्रिकेट हार्दिक पांड्या अपने दोस्त और भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल के साथ 'काफी विथ करन' शो में हिस्सा लिए थे। उनकी अभद्र टिप्पणियों की वजह से दोनों खिलाड़ियों पर बैन भी लगा था। उस पूरे प्रकरण पर राहुल और हार्दिक पांड्या की तरफ से सफाई भी आई थी। दोनों खिलाड़ियों ने कहा था यह उनके लिए काफी कठिन समय था। फिलहाल दोनों खिलाड़ी आस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल के 13वें सीजन में भी दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था।