News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पैरा एथलेटिक्स कोच नवल सिंह कोरोना पाॅजिटिव
नई दिल्ली। पैरा एथलेटिक्स कोच नवल सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में पैरा एथलीटों के चल रहे नेशनल कैंप में बतौर कोच नियुक्त थे। स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया(साई) के अनुसार नेशनल कोच की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनसे प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को हॉस्टल में क्वारंटाइन कर दिया गया है वहीं कोच भी होम आइसोलेट हो गए हैं। उससे पहले आर्चर कपिल भी काेराेना पॉजिटिव पाए गए थे। वे आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में चल रही नेशनल कैंप में शामिल थे। खेलमंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे पर पैरा एथलीटों और पैरालम्पिक समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पैरालम्पिक समिति ऑफ इंडिया (पीसीआई) की अध्यक्ष दीपा मलिक, पैरा एथलीट देवेंद्र झाझरिया, पारुल परमार और शताब्दी अवस्थी शामिल थीं। रिजिजू ने पैरा एथलीटों को आश्वासन दिया कि उन्हें हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पैरा एथलीट और दिव्यांग वॉरियर्स हमारी ताकत हैं। खेल मंत्रालय की ओर से एबल और डिफरेंटलीएबल्ड खिलाड़ियों के बीच किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। उन्हें भी वे सभी सम्मान और राशि मिलती है, जो सामान्य खिलाड़ियों को मिलती है। सरकार और पीसीआई मिलकर पैरा एथलीटों के हित में मिलकर काम कर रहे हैं। उन्हें हर प्रकार की सुविधा ट्रेनिंग के दौरान उपलब्ध कराई जा रही है।