News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची गोवा। रॉय कृष्णा के शानदार खेल की मदद से एटीके मोहन बागान की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। इंडियन सुपर लीग में एटीके ने शानदार खेल जारी रखते हुए बृहस्पतिवार को खेले गए मुकाबले में ओडिशा एफसी को 1-0 से हरा दिया। रॉय कृष्णा के इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से एटीके मोहन बागान ने यहां ओडिशा के खिलाफ एकलौता गोल किया। कृष्णा (95वें मिनट) का इस तरह तीन मैचों में यह तीसरा गोल था जिससे एटीके मोहन बागान की टीम आईएसएल तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। दोनों टीमों ने पहले हाफ में कई मौके बनाए लेकिन कोई भी बढ़त नहीं बना सकी। गौरतलब है कि ओडिशा एफसी अभी तक एक भी मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई है।