News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बार्सिलोना। डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि देने के लिये अपनी जर्सी उतारने वाले लियोनेल मेस्सी पर 600 यूरो का जुर्माना लगाया गया है। स्पेनिश फुटबॉल महासंघ की प्रतिस्पर्धा समिति ने स्पेनिश लीग में ओसासुना पर बार्सिलोना की 4-0 से जीत के बाद यह जुर्माना लगाया। अर्जेंटीना के स्टार मेस्सी ने गोल करने के बाद बार्सिलोना की जर्सी उतारकर माराडोना के पुराने क्लब नेवेल्स ओल्ड ब्वायज की जर्सी पहनी। इसके बाद दोनों हाथ आसमान में उठाकर चुंबन दिया। मैच के बाद मेस्सी ने अपनी इस तस्वीर के साथ माराडोना की तस्वीर पोस्ट करके लिखा, ‘फेयरवेल, डिएगो।’ माराडोना का पिछले सप्ताह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। मेस्सी को इसके लिये पीला कार्ड भी देखना पड़ा। वह फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं।