News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लुसाने। अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि मार्च में होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दोबारा चुनौती पेश करने वाले थॉमस बाक के प्रतिद्वंद्वी के रूप में कोई मैदान में नहीं होगा। आईओसी के 100 से अधिक सदस्यों को बताया गया कि एथेंस में होने वाली बैठक के दौरान अध्यक्ष पद के चुनाव में बाक एकमात्र उम्मीदवार हैं। जुलाई में आनलाइन बैठक के दौरान मतदान का अधिकार रखने वाले 50 से अधिक सदस्यों ने सार्वजनिक रूप से बाक का समर्थन किया था जिसके बाद जर्मनी के इस वकील का पुन: चुना जाना सिर्फ औपचारिकता लग रहा था। बाक 2013 से आठ साल के कार्यकाल के बाद चार साल के एक और कार्यकाल के पात्र हैं। उनका आखिरी कार्यकाल आठ अगस्त 2021 को तोक्यो ओलंपिक के औपचारिक रूप से खत्म होने के साथ शुरू होगा।