News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सेरेना विलियम्स से प्रेरित होकर लिखी मन की बात नई दिल्ली। भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा इन दिनों एक मां का कर्त्तव्य निभा रही हैं और बेटे इजहान मिर्ज़ा मलिक की देखभाल के साथ समय बिता रही हैं। टेनिस के साथ ही उन्होंने अपने मातृधर्म का भी बखूबी पालन किया है। 34 वर्षीय सानिया ने 2018 में बेटे के जन्म के बाद टेनिस कोर्ट में जबरदस्त वापसी की थी और दो साल बाद होबार्ट अंतरराष्ट्रीय महिला युगल खिताब अपने नाम किया था। छह ग्रैंडस्लैम टाइटल की विजेता सानिया मिर्जा इस मामले में अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स से प्रेरित हैं। इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखी एक मार्मिक पोस्ट में किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट को सभी माताओं को समर्पित करते हुए अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'आज मैं सेरेना विलियम्स से प्रेरित होते हुए अपना अनुभव साझा कर रही हूं। ये मेरी और दुनिया भर में मौजूद तमाम ऐसी महिलाओं के लिए है जो रोजाना मातृत्व और कर्तव्यों के बीच संतुलन बनाने में संघर्ष करती हैं।' उन्होंने लिखा कि मां बनने के साथ अपने सपने को जीना देखने में मुश्किल तो लगता है लेकिन हिम्मत और हौसला हो तो इसे आराम से किया जा सकता है। सानिया ने लिखा कि मां बनने का अनुभव हर महिला को करना चाहिए क्योंकि ये आपको एक निःस्वार्थ प्रेम सिखाता है, इसके अलावा आपके अंदर आत्म-सम्मान की भावना भी जगाता है। उन्होंने लिखा कि मां बनने के बाद आपका वजन बढ़ जाता है और शरीर में कई बदलाव होते हैं, इसमें सबसे कठिन होता है वजन को कम कर वापस फिटनेस बरकरार रखना। मुझे भी इसमें शुरू में परेशानी हुई लेकिन बाद में मैंने अच्छी दिनचर्या, खान-पान में सुधार और व्यायाम के दम पर 26 किलो वजन घटाया और वापस से टेनिस कोर्ट में पहुंची।