News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लंदन। विक्टोरिया राज्य के खेल मंत्री मार्टिन पाकुला ने कहा है कि 18 जनवरी से मेलबर्न में होने वाले 2021 आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में एक या दो हफ्ते के विलम्ब की पूरी सम्भावना है। पाकुला ने कहा कि सरकार के विभिन्न स्तर और टेनिस अधिकारियों के बीच बातचीत खत्म होने के करीब है और साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के आयोजन को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। पाकुला ने बुधवार को कहा, ‘कई संभावित तारीखों पर विचार हो रहा है। मैंने रिपोर्ट देखी हैं कि इसमें एक या दो हफ्ते के विलम्ब की सम्भावना है। मुझे लगता है कि अब भी इसके आयोजन की पूरी सम्भावना है।' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन सिर्फ यही एक विकल्प नहीं है।