News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जापान में बढ़ रहे कोरोना के मामले टोक्यो। जापान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को टोक्यो की गवर्नर युरिको कोइके ने कहा है कि वे पूर्ण सुरक्षा के साथ अगले साल ओलम्पिक खेलों का आयोजन करेंगे। बता दें कि जापान में इस महीने संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है और रोजाना देश में 2000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। सरकार इस बीच महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाए बिना एहतियाती कदमों को लागू करने और व्यावसायिक गतिविधियों को चलाने के बीच संतुलन बैठाने का प्रयास कर रही है। कोइके ने मंगलवार को टोक्यो में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मेजबान शहर के रूप में मैं खेलों का आयोजन कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं फिर चाहे कुछ भी करना पड़े।' कोइके का यह बयान अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक के टोक्यो दौरे के एक हफ्ते बाद आया है। बाक ने जापान के ओलंपिक अधिकारियों के साथ कई की दौर की बैठक की थी, जिसमें कोइके भी शामिल थी।