News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने चेताया है कि अगर कप्तान विराट कोहली स्वदेश लौटने से पहले सीमित ओवरों की सीरीज में भारत को लय नहीं देंगे तो टीम को टेस्ट सीरीज में 0-4 से शिकस्त झेलनी पड़ेगी। कोहली को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनके पहले बच्चे के जन्म के लिए पितृत्व अवकाश प्रदान किया है। वह तीन एक दिवसीय और इतने ही टी20 मैचों कीसीरीज और फिर एडिलेड में पहले टेस्ट में भारत की अगुआई करने के बाद स्वदेश लौटेंगे। क्लार्क ने मंगलवार को ‘स्काई स्पोर्ट्स रेडियो' से कहा, ‘एक दिवसीय और टी20 मैचों में विराट कोहली आगे बढ़कर अगुआई कर सकता है। अगर भारत ने एक दिवसीय और टी20 में सफलता हासिल नहीं की तो फिर टेस्ट मैचों में वे गहरी मुसीबत में होंगे और मेरे नजरिये से उन्हें 0-4 से हार झेलनी पड़ेगी।' क्लार्क का मानना है कि सिर्फ एक टेस्ट में खेलने के बावजूद करिश्माई भारतीय कप्तान सीमित ओवरों की सीरीज में दबदबा बनाकर टेस्टसीरीज के नतीजे में बड़ी भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह इस टीम को जो लय देगा वह पहले टेस्ट के बाद उसके जाने पर बड़ी भूमिका निभाएगी।' दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच इस बहुप्रतीक्षित सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर को सिडनी में पहले एक दिवसीय मैच के साथ होगी। आस्ट्रेलिया की विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान रहे क्लार्क ने कहा कि इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह की भूमिका अहम होगी और इस स्टार तेज गेंदबाज को आक्रामक गेंदबाजी करके मेजबान टीम को दबाव में डालना होगा।