News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बहादुरगढ़। शहर की एचएल सिटी स्थित बैडमिंटन एकेडमी में चल रही शाइनिंग स्टार बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर 13 वर्ग का खिताब इश्मित सिंह ने जीत लिया है। इश्मित ने दिव्यम सचदेवा को 21-11 और 21-12 के अंतर से दो सीधे सेटों में हराया। इससे पहले इश्मित ने सेमीफाइनल में मनन कुमार को 21-15, 21-14 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। अंडर 13 के विजेता इश्मित और उपविजेता दिव्यम को भारतीय तैराकी संघ के सह सचिव अनिल खत्री और खेल प्रेमी अमित जून ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शुक्रवार को शुरू हुई शाइनिंग स्टार बैडमिंटन प्रतियोगिता में देशभर से करीबन 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ब्वायज अंडर 15 में रेहान सिद्धिकी ने वंश सिन्धु को 21-9 और 21-10 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। अंडर 17 में हर्ष आनन्द ने अंश को 21-16 और 21-17 के अंतर से और सानिध्य शर्मा ने रेहान को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 21-9,18-21 और 21-14 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। ब्वायज डब्ल्स के अंडर 19 सेमी फाइनल में अमन नांदल और सन्नी नेहरा की जोड़ी ने शशांक छेत्री और शौर्य पंत की जोड़ी को 21-18 और 21-19 से हराकर फाइनल का सफर तय किया है। गर्ल्स अंडर 15 सिंगल्स में उन्नित हुड्डा, अंडर 17 में आफरिन बिश्नोई, अंडर 19 में नवधा मंगलम ने फाइनल का सफर तय किया है। गर्ल्स डब्ल्स अंडर 19 में लिथिता और नवधा की जोड़ी फाइनल में पहुंची है। इस मौके पर शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी की निदेशक शैलजा जून, एचएल सिटी के निदेशक राकेश जून, प्रतियोगिता की आयोजक मुस्कान जून, भारत केसरी पहलवान सोनू भी मौजूद रहे।